टाटा मोटर्स की टीम को गुणवत्ता सर्किल प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान
Tata Motors team got second place in Quality Circle Competition
जमशेदपुर . मुंबई में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता सर्किल प्रतियोगिता में टाटा मोटर्स, जमशेदपुर की टीम पारस ने राष्ट्रीय पुरस्कार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्र से राष्ट्र की कुल 43 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. टाटा मोटर्स की टीम पारस ने असाधारण टीमवर्क, दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता के रूप में उभरे. टीम में जसपाल सिंह के नेतृत्व में राम हरि मोहंती, जितेंद्र वर्मा, नागेंद्र दुबे, नदीम अंसारी शामिल थे. पूर्वी क्षेत्र से पारस टीम ने राज्य स्तर से यात्रा शुरू की और क्षेत्रीय स्तर की भागीदारी हासिल की. इसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर के लिए अर्हता प्राप्त की. टीम पारस ने अन्य क्षेत्रों की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों के खिलाफ यह स्थान हासिल करने के लिए अपने असाधारण कौशल और समर्पण का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 अप्रैल को मुंबई में आयोजित किया गया था.