9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती को लेकर 11 मई तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम, गीत-नृत्य की होगी प्रस्तुति

जमशेदपुर में टैगोर सोसाइटी साकची की ओर से आज यानी 09 से 11 मई तक कवि गुरु रबींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम होंगे. जिसमें गीत-नृत्य, नाटक सहित कई कार्यक्रम शामिल है.

जमशेदपुर में टैगोर सोसाइटी साकची की ओर से आज यानी 09 से 11 मई तक कवि गुरु रबींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम होंगे. नौ मई की सुबह साढ़े पांच बजे बैतालिक (प्रभात फेरी) से इसकी शुरुआत की गई. रवींद्र भवन से फेरी शुरू होकर बागे जमशेद चौक, साकची गोलचक्कर के रास्ते बंगाल क्लब चौक तक की गई. वहां से फेरी रवींद्र भवन आयेगी. सुबह पौने सात बजे टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाम में टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स परसुडीह शाखा की ओर से तोमार जोनमोदिने रवि दादू गीत पर, टेल्को शाखा की ओर से तोमाय गान सोनाबो गीत पर, रवींद्र भवन शाखा की ओर से शिशु ओ शिशु भोलानाथ थाके गीत पर, सोनारी शाखा की ओर से सुरेर अलोय देखेचिलेम जारे गीत पर और कदमा शाखा की ओर से तुमी सुंदोर आमी भालोबासी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति होगी.

हिंदी नाटक दहेज का होगा मंचन

10 मई की संध्या 7:20 बजे से नृत्य की प्रस्तुति होगी. हिंदी नाटक दहेज का मंचन होगा. टैगोर एकेडमी की टीचर श्रुति नाटक कर्ण कुंति संवाद की प्रस्तुति देंगी. 11 मई की संध्या बारीडीह और केबल शाखा की ओर से राग-अनुराग नृत्य की प्रस्तुति होगी. रवींद्र भवन शाखा की ओर से रवींद्र साहित्य कोएकजोन नारी की प्रस्तुति होगी. अंत में नृत्य नाटिका श्यामा की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा संजीवनी ग्रुप की ओर से बाराद्वारी क्लब हाउस में गीत-नृत्य की प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित होगा है.

Also Read: जमशेदपुर में नक्शा विचलन का खेल जारी, 12 साल से अवैध निर्माण पर सिर्फ नोटिस और सीलिंग की हो रही फाॅर्मेलिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें