जमशेदपुर :
रेडिएशन थेरेपी कैंसर के इलाज में काफी प्रभावी है. इसमें कैंसर कोशिकाओं को मारने या नुकसान पहुंचाने के लिए केंद्रित विकिरण का उपयोग किया जाता है, ताकि कैंसर की कोशिकाएं बढ़ ना सके. रेडियोथेरेपी एक स्थानीय कैंसर उपचार है. उक्त बातें रांची के एक होटल में कैंसर पर आयोजित सेमिनार में शामिल ब्रह्मानंद अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने कही. इस सम्मेलन का उद्देश्य कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने और समय पर जांच कर उसका इलाज करना है. सम्मेलन में डॉ. अमित कुमार, डॉ. आफताब आलम, डॉ. रश्मि, डॉ. अनामिका, डॉ. दीपक, डॉ. आदित्य प्रकाश सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है