जमशेदपुर. राही ट्रस्ट ने स्कूल में पाठ्य सामग्री का किया वितरण
राही ट्रस्ट ने घोड़ाबांधा के मध्य विद्यालय में पाठ्य सामग्री का वितरण किया. संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
Rahi Trust distributed study material in the school
जमशेदपुर.
राही ट्रस्ट ने घोड़ाबांधा के मध्य विद्यालय में पाठ्य सामग्री का वितरण किया. संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अतिथि के रूप में पहुंची मुखिया प्रमिला बेसरा ने राही ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आगे भी भविष्य में साथ में मिलकर हम सब, विद्यालय के बच्चों और घोड़ाबांधा के लोगों के लिए और भी कार्य करेंगे. संस्था के संस्थापक व चेयरमैन विकास साहनी ने बताया कि कैसे पिछले 7 वर्षों से संस्था लगातार बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है. ट्रस्ट की सचिव रितु शर्मा ने बच्चों को अनुशासन में रहने तथा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. अंत में कार्यसमिति सचिव पौलमी मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो, वार्ड मेंबर सुनीता गोराई भी शामिल हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह, ललन प्रसाद, रंजीत निषाद, विनोद शर्मा, मुन्ना प्रमाणिक, रोहन एवं स्थानीय लोगों का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है