(फोटो 19 तिलक 1)
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तिलक पुस्तकालय में सांसद राहुल गांधी का 54वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया. मौके पर सभी कांग्रेसजनों ने एक स्वर में प्रण लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. इससे पूर्व राहुल गांधी के जन्मदिन पर केक काटा गया. लड्डू, मिठाई, नमकीन और खीर का वितरण कर खुशियां मनायी गयी. इस मौके पर सर्वसम्मति से यह निवेदन प्रस्ताव पारित किया गया कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी स्वीकार करें. इस मौके पर आनंद बिहारी दुबे, अजय सिंह, राकेश तिवारी, कमल किशोर अग्रवाल, खगेनचंद्र महतो, रियाजुद्दीन खान आदि मौजूद थे.
बिरसानगर : विस चुनाव को लेकर कांग्रेस बूथ प्रबंधन की हुई तीसरी बैठक
(फोटो 19 बिरसानगर 1)
जमशेदपुर.
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी की तीसरी बूथ प्रबंधन की बैठक बिरसानगर प्रखंड अध्यक्ष संजय घोष की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें दो केंद्र प्रभारी और छह बूथ प्रभारी नियुक्ति किया गया. इस मौके पर नियुक्त किये गये बूथ प्रभारियों को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय खां ने संगठन की जिम्मेवारी और पार्टी के सिद्धांत की जानकारी दी. इसके उपरांत सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर महिलाओं और बच्चों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया.साकची में कांग्रेस ओबीसी सेल ने केक काटकर मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन
(फोटो 19 युवा कांग्रेस 1)
जमशेदपुर.
बुधवार को साकची शहीद चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास कांग्रेस ओबीसी सेल द्वारा सांसद राहुल गांधी का 54वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. फिर आम लोगों के बीच लडडू एवं जलेबी का वितरण किया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं. इस मौके पर कांग्रेस नगर कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, विजय यादव प्रदेश, संजीव श्रीवास्तव, परितोष सिंह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है