16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलू हत्याकांड में राहुल पंडित और शिबू बच्चा गिरफ्तार

कदमा बाजार में आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने गम्हरिया के राहुल पंडित और शिबू बच्चा को गिरफ्तार किया है.

विक्की नंदी ने दी थी भोलू की हत्या की सुपारीराहुल ने चापड़ से मारकर कदमा बाजार में की थी हत्या

जमशेदपुर :

कदमा बाजार में आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी भोलू कुम्हार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने गम्हरिया के राहुल पंडित और शिबू बच्चा को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आदित्यपुर के पंकज मांझी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार राहुल पंडित और शिबू बच्चा ने भोलू की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गये थे. हत्या की सुपारी विक्की नंदी ने दी थी. राहुल ने ही भोलू पर चापड़ से हमला किया था. वारदात के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर विक्की नंदी भी मौजूद था. पुलिस इस मामले में विक्की नंदी और गौतम की तलाश में जुटी है. भोलू की हत्या के लिये राहुल को सुपारी मिली थी. उल्लेखनीय है कि गत 23 मई को कदमा बाजार में चापड़ से हमला कर भोलू कुम्हार की हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में कदमा थाना में विक्की नंदी, गौतम समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस रविवार को हत्याकांड का खुलासा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें