Loading election data...

राहुल शुक्ला ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

जमशेदपुर. झारखंड के तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने घरेलू क्रिके से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 7:58 PM

आइपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स व राजस्थान के लिए खेल चुके है जमशेदपुर. झारखंड के तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला ने घरेलू क्रिके से सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब राहुल शुक्ला वेटरन क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखित तौर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को अपने संन्यास की जानकारी लिखित तौर पर दे दी है. 2009 में राहुल ने त्रिपुरा के खिलाफ रांची में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 119 विकेट अपने नाम किये. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर सात विकेट पर 106/7 विकेट रहा. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 76 मुकाबले में 127 विकेट लिये. उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 33/6 विकेट रहा. टी-20 करियर की बात की जाये तो, उन्होंने 64 मैच में कुल 75 विकेट लिये. इसमें उनका बेस्ट फीगर 36/5 रहा. राहुल ने अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच इस वर्ष जनवरी में पुणे में महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था. राहुल शुक्ला से पहले इस वर्ष के शुरुआत में सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. वहीं, वरुण एरॉन ने भी लाल बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा इसी वर्ष की है. इसके अलावा पिछले सीजन में इशांक जग्गी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. ऐसे में झारखंड को अब इन दिग्गजों का बेहतर विकल्प तलाशना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version