9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : एके-47 को छह विकेट से हराकर राहुल इलेवन चैंपियन

पोटका : हाता में एचसीएचल-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से समापन

पोटका.

जुड़ी पंचायत के हाता स्थित सियालटांड़ में आइपीएल की तर्ज पर आयोजित तीन दिवसीय हाता क्रिकेट लीग (एचसीएल) सीजन-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को धूमधाम से संपन्न हो गया. फाइनल मुकाबले में राहुल इलेवन की टीम एके- 47 की टीम को हरा कर एचसीएल सीजन-3 की विजेता टीम बनी, जिसे मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने 71 हजार रुपये नगद व विशाल ट्राफी, जबकि उपविजेता एके-47 को नगद एकावन हजार व विशाल ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. जानकारी के अनुसार, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते एके-47 की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 8 विकेट के नुकसान कर 64 रन बनाये, जवाबी पारी खेलने उतरी राहुल इलेवन की टीम चार विकेट के नुकसान पर पांच ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबला का मैन ऑफ द मैच विक्की व मैन ऑफ द सीरीज लक्की सिंह, ऑरेंज कैप चंदन मुखी और बेस्ट बॉलर का अवाॅर्ड राजू को मिला. मौके पर अमित पाल, काल्टू पालित, संजय सरदार, रेमंड हपतगड़ा आदि उपस्थित थे.

खिलाड़ियों को पूरा सहयोग मिलेगा : संजीव

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हाता में एक बेहतर क्रिकेट देख़ने को मिला. आनेवाले दिनों में यहां और बेहतर क्रिकेट देखने को मिलेगा. खिलाड़ी अच्छा खेले और आगे बढ़ें. किसी तरह की परेशान या सहयोग की जरूरत हो तो बताएं, मैं हमेशा तैयार हूं.

आयोजन में इनका रहा योगदान

अंकन पालित, जयंत पाल, विशाल रॉय, अभी मौर्या, बाप्टू पाल, राकेश पाल, महेश गोप, जयदेव दे, प्रकाश बागती, आदर्श राम, रिक चटर्जी, बापन चक्रवर्ती, प्रसेनजीत महतो, मुकेश पंडा, समरजीत गोप, दौलत सिंह सरदार, समरजीत गोप, पवन सरदार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें