जमशेदपुर के होटल सुविधा में छापा, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए कई युवक-युवतियां

देह व्यापार की सूचना पर जमशेदपुर पुलिस ने साकची के होटल सुविधा में छापे मारी की. इस दौरान कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. पुलिस ने मौके से 22 युवतियों और 17 युवकों पकड़ा है. सभी से पूछताछ की जा रही है. वहीं होटल के मालिक को गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2023 1:34 PM
an image

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबागान स्थित निशा टावर में संचालित होने वाले होटल सुविधा में गुरुवार की शाम करीब छह बजे पुलिस ने छापेमारी की. देह व्यापार की सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से 22 युवतियों और 17 युवकों को पकड़ा है. जांच में कमरों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये. कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत पाया गया. पुलिस ने जांच के लिए होटल में काम करने वाली महिलाओं और पुरुषों को भी हिरासत में लिया है. पकड़े गये लोगों को वज्र वाहन की गाड़ी में होटल से साकची थाना भेजा गया. फिलहाल सिटी एसपी मुकेश लुणायत पकड़े गये युवकों से पूछताछ कर रहे हैं. कार्रवाई करीब सवा दो घंटे तक चली.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

दरअसल, जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुणायत को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल सुविधा में देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा है. सिटी एसपी ने दंडाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में सीतारामडेरा पुलिस की महिला और पुरुष जवानों से छापेमारी करायी. इसमें होटल के अलग-अलग फ्लोर से युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने कई बंद कमरों का दरवाजा खोलकर सर्च अभियान चला. इनमें युवक और युवतियां मौजूद थे. जानकारी मिलने के बाद साकची थाना प्रभारी संजय कुमार दल बल सहित मौके पर पहुंचे. होटल मालिक कैशर को हिरासत में लिया गया है़ हिरासत में लिये गये युवक और युवतियों के कई परिजन देररात थाने पहुंचे़ कुछ राजनीति दलों के नेता भी मौजूद थे.

होटल के रजिस्टर की पुलिस ने की जांच

दंडाधिकारी सुमित ने होटल के पेपर और रजिस्टर की जांच की. हिरासत में लिये गये लोगों में कुछ प्रेमी जोडे हैं. वहीं कुछ महिलाएं भी हैं. इनके देह व्यापार में शामिल होने का संदेह है. जांच के आधार पर कार्रवाई होगी.

होटल में पकड़े गए युवक-युवतियों में से कई प्रेमी युगल हैं. कई महिलाएं व पुरुष देह व्यापार में शामिल पाए गए हैं. होटल के मालिक को पुलिस जेल भेजेगी.

मुकेश लुणायत, सिटी एसपी

Also Read: गिरिडीह के सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, चार ट्रैक्टर पत्थर जब्त, फैक्ट्री मालिक फरार

Exit mobile version