साइबर ठग गिरोह के सरगना टीम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
साइबर ठग गिरोह के सरगना टीम की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
टीम के सदस्य कोलकाता समेत आसपास के कई शहरों में कर रही है छापेमारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
देश-विदेश में रहने वाले लोगों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना और फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस टीम मुख्य रूप से गिरोह के सरगना टेल्को घड़ी पार्क निवासी सौरभ कुमार सिन्हा और साइबर क्राइम के लिए जगह उपलब्ध कराने वाला रमीज रजा खान की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार इनके साथ काम करने वाले और भी कई लोग शामिल हैं, जिसका शिनाख्त तो पुलिस ने कर ली है, लेकिन उनके लोकेशन के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि गोलमुरी पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर छापेमारी कर पिछले सप्ताह गोलमुरी मुस्लिम बस्ती से साइबर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी में से अधिकांश कोलकाता के रहने वाले थे, जो कि गोलमुरी में किराये के फ्लैट में रहते थे. इस मामले में कुल 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें सरगना सौरभ कुमार सिन्हा, रमीज रजा खान, सौरभ का साला दीपू उर्फ गुदीप, चिंटू, बासू, आयुष, शरद, साहिल, वंश और संदीप साह शामिल हैं. ये सभी अब तक फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है