सभी आरोपियों पर नामजद केस दर्ज, लगाया गया 26.13 लाख रुपये का जुर्माना
चोरी से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठान की काटी गयी बिजली
जमशेदपुर :
बिजली चोरी के खिलाफ गुरुवार को कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में 911 स्थानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 140 उपभोक्ताओं के घरों व प्रतिष्ठानों में बिजली चोरी पकड़ी गयी. इन सभी 140 उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीकी थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया. आरोपियों पर 26.13 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया. साथ ही उनके घर व प्रतिष्ठानों की बिजली भी काट दी गयी.
प्रमंडल – छापेमारी – प्राथमिकी – जुर्माना
जमशेदपुर 083 – 15 – 3.14 लाख रुपयेआदित्यपुर 138 – 10 – 83,822 रुपयेघाटशिला 172 – 38 – 6.47 लाख रुपयेमानगो 113 – 20 – 8.69 लाख रुपयेचाईबासा 151 – 15 – 1.44 लाख रुपयेचक्रधरपुर 063 – 21 – 2.11 लाख रुपये
सरायकेला 191 – 21- 3.43 लाख रुपये
कुल 911 – 140 – 26.13 लाख रुपये
वर्जन…
कोल्हान में 911 जगहों पर छापेमारी की गयी, बिजली चोरी करते पकड़े गये 140 उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Jamshedpur News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर