Jamshedpur news.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया मुरगुमा स्थित केनेकेचे पहाड़ में सातवां दो दिवसीय कुड़माली नेगाचारि धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड, बंगाल, ओडिशा व असम के सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग शामिल हुए. इस महासम्मेलन में कुड़मी नेता अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि आगामी 20 सितंबर का कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा व असम में रेल रोको कार्यक्रम किया जायेगा. कुड़मी समाज अब आर या पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गये हैं. साथ ही फैसला लिया गया कि जो कुड़मी विधायक व सांसद उनकी मांगों को विधानसभा व संसद में नहीं उठायेंगे, तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. इस धर्म महासम्मेलन में आठ प्रस्ताव पारित किये गये. महासम्मेलन में अजीत प्रसाद महतो, केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो व अधिवक्ता बसंत महंता, सशधर काड़ुआर, सुनील कुमार महतो, जयराम महतो, संजय महतो, रासबिहारी महतो, साधन महतो, दीपक पुनअरिआर, पद्मलोचन महतो, संजीव महतो समेत काफी संख्या में कुड़मी समाज के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है