दक्षिण पूर्व रेलवे में होगी एक हजार लोगों की बहाली, रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली वेकेंसी
10वीं और 12वीं की परीक्षा का मार्कशीट के साथ आइटीआइ, डिप्लोमा व डिग्री की जरूरत होगी
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे में अलग-अलग पदों के लिए करीब 1001 कर्मचारियों की बहाली निकाली जायेगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने वेकेंसी निकाली है. असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर पहले से घोषित संख्या में करीब तीन गुणा की बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसके लिए लोग 20 जनवरी को अपना आवेदन दे सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2025 थी. वहीं अब जुलाई और अगस्त में परीक्षा होगी. विभिन्न जोन के लिए अलग अलग बहाली है, लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे में अकेले 1001 पद पर बहाली होगी. बहाली परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें सीबीटी 2 होगी. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन भी होगा.जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा
10वीं और 12वीं की परीक्षा का मार्कशीट के साथ आइटीआइ, डिप्लोमा व डिग्री की जरूरत होगी. जाति प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा. पहले दक्षिण पूर्व रेलवे में करीब 827 पद की बहाली थी, लेकिन ट्रेन ड्राइवरों को अपनी तय ड्यूटी के घंटों से करीब 31 फीसदी ज्यादा काम करना पड़ता है. इस कारण इसकी संख्या बढ़ायी गयी है. इसके अलावा यहां ट्रेन मैनेजर की भी 375 वेकेंसी थी, जिसके लिए आवेदन मंगाये गये थे. इससे पहले कुल 1202 पदों पर बहाली निकाली गयी थी. अब नये सिरे से रेलवे की बहाली निकाली जा चुकी है. इसके तहत सिर्फ असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 1001 बहाली निकाली गयी है. रेलवे बोर्ड की ओर से अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग बहाली निकाली गयी है, जिसके लिए अलग-अलग क्राइटेरिया तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है