रेलवे कोऑपरेटिव सोसाइटी रेलवे अर्बन बैंक चुनाव
जमशेदपुर :
रेल कर्मचारियों की को-ऑपरेटिव सोसाइटी रेलवे अर्बन बैंक के चुनाव के लिए बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रेल कर्मचारियों ने मतदान किया. टाटानगर में कॉमर्शियल, कार्मिक, इंजीनियरिंग, लोको शेड, सिग्नल एंड टेलीकाॅम विभाग और रनिंग विभाग में वोट डाले गए. गुरुवार को भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर्मचारी मतदान कर सकेंगे. इसके बाद मतगणना होगी. बुधवार को वोटिंग के दौरान मतदाताओं में उत्साह देखा गया. इसके तहत इंजीनियरिंग में 550 वोटरों में से 250 लोगों ने वोट डाले. कार्मिक में 182 में से 84 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोको शेड में 648 में से 375 लोगों ने मतदान किया. सिग्नल व टेलीकॉम में 175 में से 55 लोगों ने मतदान किया, जबकि रनिंग ड्राइवर व गार्ड ने 700 में से 350 लोगों ने मत डाले. वोटिंग करने वोटर खुद से आये. रेलवे यूनियनों के नेता अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रयासरत दिखे. रेलकर्मियों से मुद्दों के आधार पर समर्थन मांगा जा रहा है. चुनाव में रेलवे मेंस यूनियन, रेलवे मेंस कांग्रेस, एससी-एसटी एसोसिएशन, एलआरएसए ने अपने डेलीगेट उतारा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है