रेलवे ने टाटा-बनारस समेत कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को अक्तूबर-नवंबर तक बढ़ायी
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुरू की गयी स्पेशल ट्रेनों की मियाद को बढ़ा दी गयी है. ये सभी ट्रेनें जुलाई तक ही संचालित होनी थी, लेकिन इसके परिचालन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है.
जमशेदपुर :
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शुरू की गयी स्पेशल ट्रेनों की मियाद को बढ़ा दी गयी है. ये सभी ट्रेनें जुलाई तक ही संचालित होनी थी, लेकिन इसके परिचालन की तिथियों को बढ़ा दिया गया है. इसके तहत संतरागाछी-पुरी स्पेशल 25 अक्तूबर तक, पुरी-संतरागाछी स्पेशल 26 अक्तूबर तक, भंजपुर-पुरी स्पेशल 31 अक्तूबर तक, पुरी-भंजपुर स्पेशल 1 नवंबर तक, शालीमार-भंजपुर स्पेशल 31 अक्तूबर तक, भंजपुर-शालीमार स्पेशल 2 नवंबर तक, शालीमार-पुरी स्पेशल 27 अक्तूबर तक, पुरी-शालीमार स्पेशल 28 अक्तूबर तक, संतरागाछी-दीघा स्पेशल 26 अक्तूबर, दीघा-संतरागाछी स्पेशल 26 अक्तूबर, संतरागाछी-दीघा स्पेशल 27 अक्तूबर, दीघा-संतरागाछी स्पेशल 27 अक्तूबर, टाटानगर-वाराणसी स्पेशल 29 अगस्त, वाराणसी-टाटानगर स्पेशल 29 अगस्त, हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल 15 अगस्त, यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल 17 अगस्त तक चलती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है