जमशेदपुर. भारतीय रेलवे ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इस वर्ष के स्वच्छता पखवाड़ा (1 से 15 अक्तूबर 2024) में विशाल सफाई अभियान चलाया, जिसमें 45.20 करोड़ वर्ग मीटर क्षेत्र की सफाई की गयी. इस अभियान में लगभग 4.65 लाख लोग शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण के लिए 2,63,000 से अधिक पौधे लगाए गए. इस पखवाड़े के दौरान रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों और रेलवे परिसरों में व्यापक सफाई अभियान चलाये गये. विशेष ध्यान स्टेशन के पास वाले ट्रैक की सफाई, शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पटरियों के आसपास, और रेलवे की नालियों व शौचालयों की सफाई पर दिया गया. लगभग 7285 स्टेशनों, 2754 ट्रेनों और 18331 कार्यालयों को सफाई के लिए कवर किया गया. इस अभियान में 465,723 लोगों ने श्रमदान किया और 821 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलायी गयी. इसके अलावा, 2259 एंटी-लिटरिंग अभियानों के तहत रेलवे परिसरों में 12,609 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया, और 1,77,133 व्यक्तियों को कूड़ा न फैलाने के लिए समझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है