जमशेदपुर. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 15-20 दिसंबर तक सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. जमशेदपुर के दो युवा तीरंदाज राज अदिति कुमारी व दिव्यांशु सिंह चंद्रवंशी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड कंपाउंड आर्चरी टीम में अपनी-अपनी जगह पक्की की है. गोलमुरी की रहने वाली राज अदिति महज 19 वर्ष की हैं और और सब जूनियर नेशनल में पदक जीत चुकी हैं. रांची में हुए सलेक्शन ट्रायल में राज अदिति ने कुल 1373 स्कोर हासिल किया. वहीं, पिछले दो वर्षों से तीरंदाजी के गुर सिख रहे दिव्यांशु के लिए यह किसी भी बड़े टूर्नामेंट के सलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने का पहला मौका था. जिसमें दिव्यांशु ने सबों को चकित करते हुए कुल 1397 का स्कोर हासिल किया और टीम में जगह बनायी. दोनों खिलाड़ी कोच रोहित कुमार शर्मा की देखरेख में बिहार-झारखंड के सबसे पुरानी आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर एटीसी बर्मामाइंस में ट्रेनिंग करते हैं. झारखंड टीम इस प्रकार है: रिकर्व पुरुष वर्ग : हुर्दुप तिरिया (पश्चिमी सिंहभूम), श्रेय भारद्वाज (एटीसी बर्मामाइंस), गोल्डी मिश्रा (टाटा आर्चरी एकेडमी), गुरुचरण बेसरा (सरायकेला). रिकर्व महिला वर्ग: अंकिता भकत (टाटा आर्चरी एकेडमी), तमन्ना वर्मा (सिल्ली), कोमोलिका बारी (टाटा आर्चरी एकेडमी), रीता स्वैंया (पश्चिमी सिंहभूम), कंपाउंड पुरुष वर्ग: दीपक कुमार, दिव्यांशु सिंह चंद्रवंशी (एटीसी बर्मामाइंस), कृष चंद्र देव (सिल्ली), चमन अहिर . कंपाउंड बालिका वर्ग: राज अदिति कुमारी (एटीसी बर्मामाइंस), अंजनी कुमारी, मेघा बेसरा, बबिता कुमारी (सिल्ली).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है