राजस्थान राठौड़ तिरंगे के लिए लड़ा
Rajasthan Rathore fought for the tricolor
यह तय करना लोगों का काम है कि कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने लिए : राज्यवर्धन राठौड़ जयपुर, 11 सितंबर (भाषा) राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को विनेश फोगाट के नामांकन पर कहा कि यह तय करना लोगों का काम है कि कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने स्वार्थ के लिए लड़ा। विनेश ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्यवर्धन सिंह ने बुधवार को फोगाट के नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ” भारत अपने सैनिकों और खिलाड़ियों का सम्मान इसलिए करता है क्योंकि वो केवल देश के राष्ट्रीय ध्वज के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने के लिए तैयार हो जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब इसमें कौन तिरंगे के लिए लड़ा और कौन अपने स्वार्थ के लिए लड़ा यह फैसला मैं दर्शकों पर छोड़ता हूं।’’ सेना से सेवानिवृत्त कर्नल राठौड़ ओलंपिक रजत पदक विजेता भी हैं। राजनीति में आने से पहले, विनेश फोगाट (30) ने अपने पेरिस ओलंपिक अभियान के चौंकाने वाले अंत के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया था। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं, लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है