profilePicture

जमशेदपुर में चार बार आये थे राजेंद्र प्रसाद, इस स्वतंत्रता सेनानी के घर पर रुके थे 40 दिन

राजेंद्र प्रसाद मुरलीधर अग्रवाल के घर में वे 40 दिनों तक रुके थे. वे दो मंजिला मकान के नीचे बड़े हॉल में रहते थे. वे जिस हॉल में रहते थे, उसमें उनके सोने के लिए पलंग की व्यवस्था थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 11:55 PM
an image

जमशेदपुर : देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद चार बार जमशेदपुर आये थे. इसमें तीन बार महात्मा गांधी के साथ शहर आये थे. वर्ष 1925 में महात्मा गांधी जब जमशेदपुर आये थे, तब उनके साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद भी थे. इसके अलावा सीमांत गांधी भी थे. उस दौरान वे सोनारी व साकची के आसपास की बस्तियों में गये थे. हरिजन कोष के लिए उन्होंने लोगों से चंदा मांगा था. 1925 के दौरे में महात्मा गांधी के साथ उन्होंने यूनाइटेड क्लब में एक सभा को संबोधित किया था. इसके बाद वर्ष 1930 में वे जमशेदपुर आये थे.

Dr. Rajendra Prasad Jayanti: देश रत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती आज, जानिए उनसे जुड़े रोचक तथ्य

उस दौरान जुगसलाई रामटेकरी रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुरलीधर अग्रवाल के घर गार्डेन हाउस में ठहरे थे. मुरलीधर अग्रवाल के घर में वे 40 दिनों तक रुके थे. राजेंद्र प्रसाद दो मंजिला मकान के नीचे बड़े हॉल में रहते थे. वे जिस हॉल में रहते थे, उसमें उनके सोने के लिए पलंग की व्यवस्था थी. यहीं से वे स्वतंत्रता आंदोलन को गति दे रहे थे. राष्ट्रपति बनने के बाद टाटा के बुलावे पर वे जमशेदपुर आये थे. जब जेआरडी टाटा को उन्होंने पद्मभूषण से सम्मानित किया था. उसके बाद जेआरडी टाटा के आमंत्रण पर वे टाटा आये थे.

Also Read: झारखंड: राजनीतिक दबाव में झुका प्रशासन, विधायक अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के खिलाफ शिकायत वापस

Next Article

Exit mobile version