राजनगर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
राजनगर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
जमशेदपुर.
राजनगर के रहने वाले संतोष कुमार यादव (40) का टीएमएच अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. संतोष मूल रूप से आरा का रहने वाला था. वह चाईबासा में रुंगटा में काम करता था. बताया जाता है कि संतोष ड्यूटी करने के बाद चाईबासा से राजनगर जा रहे थे. उसी दाैरान उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया. उसके बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है