जमशेदपुर. दक्षिण भारतीय कैलेंडर के मुताबिक, कार्तिक की आखिरी सोमवारी को राम मंदिर बिष्टुपुर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने दस हजार एक दीये जलाकर भगवान शिव की पूजा की. पुरोहित पंडित कोडमाचार्लु, पंडित संतोष और पंडित सूर्या ने मंदिर के खुले प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ करीब चार फीट के शिवलिंग की स्थापना की. सुगंधित फूलों से भगवान का शृंगार हुआ. पुरोहितों ने भगवान के सामने नारियल फोड़े दीये जलाये और पुष्पांजलि अर्पित की. इसमें मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय और मंगल कालिंदी शामिल हुए. सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप जलाया. इसके साथ दीपदान शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने प्रांगण में बने शिवलिंग, गणेश जी, स्वस्तिक जैसी आकृति पर दीये सजाये और उसे प्रज्ज्वलित किया. इस प्रकार पूरा मंदिर परिसर दीपों से जगमग हो उठा. एक तरफ पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार हो रहा था, दूसरी ओर पूरे प्रांगण में दीये सजाये जा रहे थे. पुरोहितों ने सभी श्रद्धालुओं को अक्षत देकर आशीर्वाद दिया. अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वीडी गोपालकृष्णा ने मुख्य अतिथि सरयू राय को और कार्यकारी अध्यक्ष जम्मी भास्कर ने मंगल कालिंदी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान कमेटी के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, वाई ईश्वर राव, मेजर सत्यनारायणा, गोपाल कृष्णा, शिमाद्री, वाई श्रीनिवास, एम चंद्रशेखर राव, एमएन राव, सी अलपानंद, प्रदीप नायडु, बीवी अप्पा राव व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है