25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति में डूबी लौहनगरी : रामधुन पर झूमे भक्त, जय श्रीराम के लगाये नारे

बिष्टुपुर हनुमान राम मंदिर से रविवार को रामलला उत्सव समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा कदमा रंकिणी मंदिर होते हुए सोनारी राम मंदिर पहुंची, शोभा यात्रा में घोड़ा गाड़ी में राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान के वेश में कलाकार सवार थे.

अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को सोनारी राममंदिर से भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सोनारी के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों से रामभक्त पहुंचे. शोभा यात्रा ने पूरे सोनारी क्षेत्र का भ्रमण किया, इसके बाद दोमुहानी नदी से जल भर कर वापस मंदिर परिसर पहुंची. मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, राजीव रंजन सिंह, कुणाल षाड़ंगी, नंदजी प्रसाद, देवेंद्र सिंह, प्रशांत पोद्दार, गणेश महाली समेत बड़ी संख्या में सोनारी के लोग शामिल हुए. शोभायात्रा आयोजन समिति के संयोजक विनोद सिंह, अध्यक्ष डॉ अमल प्रकाश पात्रा, समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नवीन चंद्र दास ने ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई. शोभायात्रा में छऊ मंडली की प्रस्तुति काफी आकर्षक रही. इसके अलावा सामने चल रहे रथ पर सवार कलाकारों को देख कर लोग जयश्रीराम के नारे लगा रहे थे. सड़क पर लोग भगवान का नाम लेकर तरह-तरह के स्टंट भी कर रहे थे.

सोनारी राम मंदिर समिति ने निकाली कलश यात्रा

बिष्टुपुर हनुमान राम मंदिर से रामलला उत्सव समिति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा कदमा रंकिणी मंदिर होते हुए सोनारी राम मंदिर पहुंची, शोभा यात्रा में घोड़ा गाड़ी में राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान के वेश में कलाकार सवार थे. जिस मार्ग से यात्रा गुजर रही थी, वहां जय श्रीराम के नाम के जयकारे लग रहे थे. डीजे व रामधुन पर यात्रा में शामिल लोग झूम रहे थे. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सरयू राय, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, शैलेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, योगेश मलहोत्रा, नंदजी प्रसाद, बारी मुर्मू, पंकज सिन्हा, अभय सिंह, हरि किशोर तिवारी, राज कुमार श्रीवास्तव, योगेश मल्होत्रा, ब्रह्मदेव शर्मा, अजय श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, संजीव सिन्हा, मनोज सिंह, जटाशंकर पांडे, सुर रंजन राय, राजेश सिंह, संजय तिवारी, राजीव सिंह,राकेश सिंह, शंकर रेड्डी, अजय झा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Undefined
भक्ति में डूबी लौहनगरी : रामधुन पर झूमे भक्त, जय श्रीराम के लगाये नारे 5
Also Read: अवध में विराजे रघुराई : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बजेगी ‘मंगल ध्वनि’, पीएम मोदी होंगे यजमान बागबेड़ा हनुमान मंदिर में होगा सुंदरकांड का पाठ

बागबेड़ा में महिलाओं की एक टोली ने पिछले 31 दिसंबर को अक्षत कलश यात्रा निकाल कर 25 मंदिरों को जागृत किया. सभी मंदिरों में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजन हो रहा है. महिलाओं ने 15 जनवरी तक घर-घर अक्षत वितरण कर सभी को अयोध्या जाने का न्योता और घर-घर दीपावली मनाने का आग्रह किया. मंदिरों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. अब सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के समय बागबेड़ा रोड नंबर 4 के हनुमान मंदिर में सुबह 11 बजे से आयोजित सुंदरकांड पाठ में शामिल होने का न्योता दिया है. टोली का नेतृत्व जिला परिषद डॉ कविता परमार ने की. इसमें पंसस झरना मिश्रा, किरण सिंह, मंजू सिंह, प्रतिमा रजक, श्वेता तिवारी, गुंजन पांडे, रेणु श्रीवास्तव व अन्य का अहम योगदान रहा.

Undefined
भक्ति में डूबी लौहनगरी : रामधुन पर झूमे भक्त, जय श्रीराम के लगाये नारे 6
डॉक्टरों से ओपीडी में आधे समय नि:शुल्क सेवा की मांग

आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से शहर के सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वे लोग सोमवार को दोपहर दो बजे तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण व रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर नि:शुल्क मरीजों की जांच करेb, ताकि लोगों को इसका फायदा हो सके. उनके द्वारा रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने एक बड़ी घोषणा की. अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि सोमवार का दिन ऐतिहासिक है.

Also Read: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धौनी, दीपिका समेत झारखंड के कई संत होंगे शामिल
Undefined
भक्ति में डूबी लौहनगरी : रामधुन पर झूमे भक्त, जय श्रीराम के लगाये नारे 7
गीत गाते हुए पहुंचीं मिथिला समाज की महिलाएं

सूर्यधाम सिदगोड़ा में रविवार को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य पर मिथिला समाज की महिलाओं द्वारा अनुष्ठान किया गया. जहां समाज की महिलाओं ने भगवान राम को शगुन के रूप में फल-फूल, मिठाई एवं मिथिला का पकवान अर्पित किया. वहीं मिथिला की बेटी को गृह प्रवेश से पहले उपहार दिया. समारोह में समाज की महिलाओं ने मिथिला की परंपरागत गीत-संगीत से भगवान राम का चुमावन किया. कार्यक्रम में सूर्यमंदिर समिति के सभी पदाधिकारी एवं भक्त उपस्थित थे.

Undefined
भक्ति में डूबी लौहनगरी : रामधुन पर झूमे भक्त, जय श्रीराम के लगाये नारे 8
सैन्य मातृशक्ति ने बांटे 2500 दीये

सैन्य मातृशक्ति जमशेदपुर ने श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर दीपोत्सव मनाने के लिए घर-घर दीयों का वितरण किया. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यकर्ता, सैन्य मातृशक्ति व सुभाष बाल सेना ने हर घर में 11-11 दीप बांटे. सैन्य मातृशक्ति की शालिनी,रूबी, बंदना, स्वाति, पूनम, भावना, वीना, कंचन, अनामिका, लता, सरोज ने 2500 दीयों का वितरण किया. बागबेड़ा मंडल द्वारा 21 घरों में दीप और बाती का वितरण मनोज, संजय, जयप्रकाश, शैलेश, विवेक ने किया.

Also Read: झारखंड के इस गांव में है 225 साल पुराना राम मंदिर, यहां भी भव्य होगा दीपोत्सव जमशेदपुर में रामोत्सव

संध्या 5.00 बजे

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम, एमजीएम अस्पताल परिसर

संध्या 6.00 बजे

  • राम लला की आरती, श्रीश्री शिव हनुमान मंदिर तीन मुहानी चौक नीतिबाग कॉलोनी भुइंयाडीह

  • श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञोत्सव के अवसर पर दीप प्रज्वलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह, श्री राम नवमी मैदान

  • राणी सती दादी मंदिर में विशेष पूजन व भजन, ठाकुरबाड़ी रोड साकची

  • उत्कल एसोसिएशन

  • उत्कल एसोसिएशन में विशेष पूजा व दीपोत्सव का आयोजन

  • नेपाली सेवा समिति का पूजन व दीपोत्सव कार्यक्रम, श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोलमुरी

  • 51 फीट श्रीराम दरबार सामूहिक आरती व दीपोत्सव कार्यक्रम, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर चार दुर्गापूजा मैदान

  • दीपोत्सव कार्यक्रम, कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गापूजा मैदान

  • दीपोत्सव एवं आतिशबाजी कार्यक्रम, त्रयम्बक महादेव मंदिर परिसर दाईगुट्टू मानगो

संध्या 6.30 बजे

  • विश्वजीत मनीमेला में रामायाण पर एक भव्य कार्यक्रम, विश्वजीत मणिमेला बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें