Loading election data...

वोटिंग से पहले बूथ मैनेजमेंट में बीता रामचंद्र सहिस का पूरा दिन

जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र मंगलवार को दिन भर अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी सहयोगियों के साथ मिलकर बूथ मैनेजमेंट को फाइनल टच देने में लगे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:50 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जुगसलाई विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी रामचंद्र मंगलवार को दिन भर अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी सहयोगियों के साथ मिलकर बूथ मैनेजमेंट को फाइनल टच देने में लगे रहे. क्षेत्र में सबसे ज्यादा 381 बूथ हैं. रामचंद्र सहिस डिमना स्थित आवासीय कार्यालय में चुनावी मैनेजमेंट को मजबूत करते हुए सभी पोलिंग सेंटर व पोलिंग बूथों पर अपने-अपने एजेंटों से संपर्क कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. पार्टी की ओर से पोलिंग एजेंट्स को परिचय पत्र दिये गये. रामचंद्र सहिस मंगलवार की सुबह छह बजे सोकर उठे. कुछ घंटे परिवार के साथ समय बिताने के बाद बूथ प्रबंधन की चर्चा के लिए बूथ प्रभारियों, चूल्हा प्रमुख और कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कहा कि ऐसी तैयारी की है कि आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता सभी बूथों पर तैनात रहेंगे. सहिस ने सभी बूथ प्रभारियों से कहा कि आप अपना बूथ जीतें, जुगसलाई विधानसभा पार्टी जीतेगी. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और राज्य में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगी और सरकार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version