Jamshedpur News.
झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली अपार जीत से हेमंत सोरेन गदगद हैं. उन्होंने जिस तरीके से चुनाव प्रचार अभियान को लीड किया, उसका शानदार परिणाम भी सभी के सामने हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल व वामपंथी दलों ने भी यह मान लिया कि हेमंत सोरेन-कल्पना सोरेन के आक्रामक प्रचार के कारण उन्हें झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है. चुनाव में मिली जीत के साथ हेमंत एक बार फिर से मजबूत लीडर के रूप में उभरे हैं. झारखंड की राजनीति के केंद्र बिंदू में बैठे हेमंत अब फैसले लेंगे कि कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं. हालिया चुनाव परिणाम के बाद उनके फैसले के खिलाफ जाने की कोई भी हिमाकत नहीं करेगा, इसलिए जिन्हें जो मंत्रालय मिलेगा, उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उस पर बेहतर प्रदर्शन भी करना होगा, अन्यथा उनका विभाग कब शिफ्ट हो जाये, इसकी भी कोई मियाद तय नहीं होगी. पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता की हार के कारण मंत्रिमंडल से जमशेदपुर का दबदबा खत्म हो गया है. झारखंड गठन से अब तक जमशेदपुर में मुख्यमंत्री के रूप में अर्जुन मुंडा, रघुवर दास, मंत्री के रूप में एमपी सिंह, डॉ दिनेश षाड़ंगी, दुलाल भुइयां, सरयू राय, रामचंद्र सहिस सरीखे जनप्रतिनिधियों का दबदबा हमेशा रहा है.हेमंत सोरेन के पिछले मंत्रिमंडल में कोल्हान से तीन मंत्रियों को शामिल होने का मौका मिला था. 2024 के चुनाव में भी कोल्हान को हेमंत मंत्रिमंडल में मजबूत हिस्सेदार मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा का मंत्री बनना तय है, भले ही उनके विभाग बदल दिये जायें. झामुमो से अलग होने के बाद हेमंत सोरेन ने घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाकर उन्हें एक्सट्रा स्पोर्ट देने का काम किया था, जिसका असर 2024 के चुनाव परिणाम में देखने को मिला. झारखंड गठन के बाद जमशेदपुर हमेशा से ही पावर बैंक के रूप में रहा है, लेकिन इस बार जमशेदपुर के हाथ खाली रहेंगे. जमशेदपुर से किसी भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका नहीं मिल सकता है. इसका साफ कारण है कि जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा की दोनों सीटें एनडीए ने जीत ली है. पूर्वी जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू और पश्चिमी जमशेदपुर से जदयू प्रत्याशी सरयू राय विधायक बने हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है