Jamshedpur news. गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा लहरायेंगे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, फुल ड्रेस रिहर्सल
गणतंत्र दिवस परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जिला स्तरीय समारोह की तैयारियां को दिया जा रहा मूर्त रूप
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन होगा. समारोह में मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिला स्तरीय समारोह में सुबह 09:05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. समारोह के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गोपाल मैदान में शुक्रवार को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया, जिसका निरीक्षण एसएसपी किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान व एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. परेड में एक प्लाटून जैप-6, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), एक प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा दो प्लाटून एनसीसी (महिला- पुरुष) के अलावा स्काउट एंड गाइड का प्लाटून शामिल हुए. जिला के वरीय पदाधिकारियों ने समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल में की जा रही अन्य तैयारियों का भी अवलोकन किया तथा स समय सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निमित्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है