कदमा क्षेत्र से 26 लाइसेंसी व दो गैर लाइसेंसी अखाड़ा ने जुलूस निकाला

उलियान बजरंग अखाड़ा का और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 तरूण संघ अखाड़ा का सबसे ऊंचा था झंडे का बांस.कदमा थाना क्षेत्र में रामनवमी अखाड़ा के 26 लाइसेंसी व दो गैर लाइसेंसी का अपना झंड़ा जुलूस शाम को सड़क पर निकला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:13 PM

जमशेदपुर.

कदमा क्षेत्र में कदमा भाटिया बस्ती पुष्पांजलि क्लब हनुमान अखाड़ा में रायपुर की डीजे डंका रहा आकर्षण का केंद्र रहा. डीजे डंका टीम में 40 लोग थे. शाम को जुलूस निकाला. सभी अखाड़ा कमेटी का जुलूस एक-एक करके मेन रोड होते हुए शाम से लेकर रात तक कदमा रंकिणी मंदिर पहुंची, यहां पूजा अर्चना के बाद झंडा को शांत करने के लिए खरकई नदी घाट पर पहुंची व झंडा को शांत किया. मालूम हो कि कदमा थाना क्षेत्र में रामनवमी अखाड़ा के 26 लाइसेंसी व दो गैर लाइसेंसी अखाड़ा शामिल है. इस साल पूर्व की भांति कदमा उलियान बजरंग अखाड़ा और कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 तरुण संघ हनुमान अखाड़ा का सबसे ऊंचा झंडा था. अखाड़ा के झंडा जुलूस को देखने के लिए मेन रोड व शास्त्रीनगर इलाके में रोड को दोनों ओर लोग उमड़े हुए थे. इसमें कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो के समीप पुलिस की एक कंपनी पुलिस बल विशेष चौकसी व निगरानी के लिए अलग से तैनात की गयी थी. जबकि दंडाधिकारी व कदमा थाना प्रभारी मेन रोड के अलावा कदमा सती घाट पर रात तक मुस्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version