22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को :15 फीट के बाहुबली हनुमान और महाकाल देखने जुटे लोग

टेल्को क्षेत्र में निकला रामनवमी जुलूस

फोटो दूबे जी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति टेल्को, खड़ंगाझार की ओर से रामनवमी जुलूस में दिल्ली एवं हरियाणा से विशेष झांकी शामिल हुई. इसमें 15 फीट बाहुबली हनुमान और बाहुबली महाकाल शामिल हुए कलाकार को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके अलावा सरायकेला का छऊ नृत्य भी आकर्षक था. वही, रामगढ़ से पहुंचे तलवारबाज और डंका पार्टी ने समां बाधा. जुलूस को देखने लोगों की भीड़ खड़ंगाझार चौक पर जुटी. जुलूस में स्थानीय युवकों ने भी करतब दिखाया. खास कर बच्चियों और युवतियों में काफी उत्साह देखा गया. युवती व बच्ची केसरिया रंग का ड्रेस पहन और हाथों में लाठी लेकर जुलूस की अगुवाई कर रही थी. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, संरक्षक संजयमणि त्रिपाठी,दीपक झा,सुमित कुमार,जय नारायण सिंह ,ऋतुराज, गुड्डू उपाध्याय, अभिनव सिंह, भोला सोनी, रविंद्र सिंह, अमित सिंह समेत अन्य मौजूद थे. खड़ंगाझार चौक से जुलूस पैदल टाटा मोटर्स एक नंबर गेट तक गयी. वहां से वाहन पर सवार होकर महिला व पुरुष साकची पहुंचे. दूसरी ओर, बिरसानगर हनुमान मंदिर अखाड़ा टीआरएफ, बिरसानगर जोन नंबर 1 बी से भी रामनवमी जुलूस निकाला गया. इधर, छोटागोविंदपुर शेष नगर स्थित अकेला सिंह अखाड़ा में रामगढ़ से पहुंचे कलाकारों ने आकर्षक करतब दिखाया. टेल्को क्षेत्र में स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा संस्थान और तहरीक ए अदब कमेटी की ओर से प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें