रामनवमी आज, अखाड़ों से निकलेगी शोभायात्रा
रामनवमी पर आजी निकाली जायेगी शोभायात्रा.
जमशेदपुर. रामनवमी को लेकर पूरे शहर में जोर-शोर से तैयारी की जा चुकी है. पूरा शहर भगवान राम और वीर बजरंग के गीतों से गुंज रहा है. बुधवार को नवमी पूजन किया जायेगा और सभी क्षेत्रों के अखाड़ाें से शाम के वक्त भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी सभी अखाड़ा समितियों ने पूरी कर ली है. शोभायात्रा के दौरान अधिकांश अखाड़ा समितियों ने अयोध्या के राम मंदिर की झांकी बनायी है. राम मंदिर की पूरी कहानी भी डिस्प्ले के माध्यम से दिखायी जायेगी. इसके अलावा भगवान राम और हनुमान के कई रूप भी शोभायात्रा में देखने को मिलेंगे. साथ ही रामायण पर आधारित कई झांकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी. मानगो डिमना रोड अखाड़े की शोभायात्रा में मतदाता जागरूकता को लेकर झांकियां बनायी गयी हैं. शोभायात्रा में झांकी के अलावा लाठी-डंडा व तलवारबाजी के करतब दिखाने के लिए कई अखाड़ा समितियों ने छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से खिलाड़ियों को बुलाया है. सभी अखाड़ा समिति को जिला प्रशासन की ओर से शोभायात्रा के लिए रूट चार्ट भी निर्धारित किया गया है.