जमशेदपुर. मेंगलुरु में आयोजित 77वीं सीनियर नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में झारखंड के युवा तैराक राणा प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया. जमशेदपुर के गोविंदपुर के रहने वाले 18 वर्षीय इस तैराक ने पुरुष 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया. उन्होंने 1:04:.49 का समय निकालकर यह पदक हासिल किया. वहीं, कर्नाटक के विदिथ एस शंकर (1:02:75) ने स्वर्ण और तमिलनाडु के धनुष सुरेश (1:03:27) ने रजत पदक हासिल किया. दिल्ली में कोच पार्थो मजूमदार की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल कर रहे राणा प्रताप इससे पहले 2023 में भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रिकॉर्ड टाइम (2:21) निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था. राणा प्रताप गोवा नेशनल गेम्स में भी रजत पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा राणा ने खेलो इंडिया में भी पदक हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है