रांची के कारोबारी के बेटे की जमशेदपुर के होटल में मौत, परिजन जता रहे हैं दिल का दौरा पड़ने की आशंका
संजय जायसवाल का रांची में पूर्व में शराब का कारोबार था. उनका जमीन का भी कारोबार है. होटल के कर्मचारियों के अनुसार अश्विन जायसवाल 20 मार्च को युवती के साथ शाम में आया था. 21 मार्च की सुबह करीब 9.30 बजे चला गया
रांची के लालपुर हजारीबाग रोड निवासी कारोबारी संजय जायसवाल के बेटे अश्विन जायसवाल (27) की गुरुवार को मौत हो गयी. वह 11 दिनों से साकची कालीमाटी रोड स्थित एक होटल में रह रहा था. तबीयत बिगड़ने पर उसे टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक अश्विन को दिल का दौरा पड़ा है.
संजय जायसवाल का रांची में पूर्व में शराब का कारोबार था. उनका जमीन का भी कारोबार है. होटल के कर्मचारियों के अनुसार अश्विन जायसवाल 20 मार्च को युवती के साथ शाम में आया था. 21 मार्च की सुबह करीब 9.30 बजे चला गया. शाम में दोनों होटल में वापस आये. दोनों होटल के कमरा नंबर 405 में ठहरे थे. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे कमरे में रह रही युवती ने बताया कि अश्विन जायसवाल की तबीयत बिगड़ गयी है. इसके बाद फोन कर एंबुलेंस बुलायी गयी. उसे एमजीएम अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन युवती उसे टीएमएच ले जाने की बात कहने लगी. तब उसे टीएमएच ले जाया गया.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उनके पिता संजय जायसवाल समेत घरवाले टीएमएच पहुंच गये हैं. वहीं युवती के परिजन भी टीएमएच पहुंचे. जानकारी के अनुसार अश्विन जायसवाल की गम्हरिया की युवती से शादी तय हो गयी थी. पिता संजय जायसवाल ने साकची थाना में बेटे की अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि बेटा अश्विन जायसवाल पिछले एक सप्ताह से होटल में निजी काम से ठहरा हुआ था. गुरुवार की सुबह 9.30 बजे उन्हें फोन आया कि बेटे की तबीयत बिगड़ गयी है. वे लोग टीएमएच पहुंचे, तब तक अश्विन की मौत हो चुकी थी. अश्विन की मौत के लिए पिता संजय जायसवाल ने किसी को दोषी नहीं ठहराया है. पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में मौत का कारण प्रथमदृष्टया दम घुटने से होने की बात लिखी है.
रात 11 बजे अश्विन ने मंगाया था पिज्जा :
अश्विन ने बुधवार की रात पिज्जा ऑर्डर कर मंगाया था. गुरुवार की सुबह युवती ने अश्विन के तबीयत बिगड़ने की बात कही़ अश्विन व युवती एक ही कमरे में रहते थे. होटलकर्मियों के अनुसार अश्विन अक्सर बाहर से खाना मंगाकर खाता था. वह पिज्जा, बर्गर आदि ऑर्डर करता था. घटना के बाद गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे युवती अपने घरवालों के साथ होटल पहुंची. इसके बाद होटल से अपना सामान ले गयी. अश्विन की कार अब तक होटल के बाहर खड़ी है.
पूर्व में भी कई बार होटल में ठहर चुका है अश्विन :
अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार (डब्लूबी02एएन 9007) होटल के सामने खड़ी है. होटलकर्मियों के अनुसार अश्विन पूर्व में भी कई बार होटल में ठहर चुका है. पहले वह अकेले ही होटल में ठहरता था. अश्विन जायसवाल की जमशेदपुर में जमीन है. उसी की खरीद-बिक्री के लिए वह यहां आते थे.