रांची के मोरहाबादी मैदान का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा नाइट मार्केट और साइकिल ट्रैक

जहां तहां वाहन खड़ा करने पर निगम करेगा सख्ती: मैदान के एक हिस्से को पार्किंग के लिए चिह्नित किया जायेगा. सभी वाहनों को यहीं पर खड़ा करना होगा. इधर-उधर वाहन खड़ा करने पर निगम कार्रवाई करेगा. निगम के अभियंताओं की मानें तो एक जगह पार्किंग हो जाने पर लोग आराम से यहां वाहन खड़े कर पूरे मोरहाबादी मैदान का भ्रमण पैदल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2021 11:59 AM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : मोरहाबादी मैदान का सौंदर्यीकरण रांची नगर निगम करायेगा. इसके तहत मैदान के चारों ओर पेवर्स ब्लॉक लगाया जायेगा. वहीं लैंड स्केपिंग करके इसे आकर्षक बनाया जायेगा. नगर निगम ने इसके लिए 4.77 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला है. योजना के संबंध में निगम के अभियंताओं ने बताया कि मैदान के चारों ओर साइकिल ट्रैक बनेगा, इसके अलावा नाइट मार्केट बनाया जायेगा. यह कार्य एक साल में पूरा कर लिया जायेगा.

जहां तहां वाहन खड़ा करने पर निगम करेगा सख्ती: मैदान के एक हिस्से को पार्किंग के लिए चिह्नित किया जायेगा. सभी वाहनों को यहीं पर खड़ा करना होगा. इधर-उधर वाहन खड़ा करने पर निगम कार्रवाई करेगा. निगम के अभियंताओं की मानें तो एक जगह पार्किंग हो जाने पर लोग आराम से यहां वाहन खड़े कर पूरे मोरहाबादी मैदान का भ्रमण पैदल कर सकेंगे.

नाइट मार्केट में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे लोग : मैदान के एक किनारे नाइट मार्केट बनाया जायेगा. इसे रंग बिरंगी रोशनी से रोशन किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लाेग यहां घूमने के लिए आयें. यहां लजीज व्यंजनों के कई स्टॉल लगेंगे. इसके अलावा मोरहाबादी मैदान में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी मंडी को भी निगम व्यवस्थित करेगा.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version