Jamshedpur news. रंगरेटा महासभा ने पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का किया स्वागत

रंगरेटा महासभा द्वारा एग्रीको मैदान में आयोजित शहीदी दिवस की जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:24 PM

Jamshedpur news.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं रंगरेटा महासभा ने ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास उनके एग्रीको स्थित आवास पर शहीद बाबा जीवन सिंह चार साहबजादे का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल अपनी टीम के साथ मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रंगरेटा महासभा द्वारा एग्रीको मैदान में आयोजित शहीदी दिवस की जानकारी दी. रघुवर दास ने सफल कार्यक्रम आयोजन करने के लिए रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी एवं प्रधान को बधाई दी. इस मौके पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरा, सुखदेव सिंह मिट्ठू, हरभजन सिंह, मनोहर सिंह, साहब सिंह, कर्म सिंह, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version