Ranji Trophy: Jharkhand took a lead of 146 runs in the first innings
jamshedpur sports news ranji trophy. झारखंड की टीम ने कीनन में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तसीगढ़ के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है.
जमशेदपुर. मेजबान झारखंड की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी के चार दिवसीय मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 146 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. मैच के तीसरे दिन झारखंड ने अपने ओवरनाइट स्कोर चार विकेट पर 304 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ही 376 रन पर सिमट गयी. कुमार सूरज (104), शरणदीप सिंह (69), उत्कर्ष सिंह (62) और विराट सिंह (44) को छोड़कर झारखंड का कोई भी बल्लेबाजी प्रभावी नहीं दिखा. छत्तीसगढ़ की ओर से सुमित रुइकर ने चार, आशीष व गगनदीप ने दो-दो विकेट अपने नाम किये. स्टंप तक छत्तीसगढ़ की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर लिये है. गगनदीप (नाबाद 0), संजीत देसाई (23) क्रिज पर जमे हुए है. वहीं, आयुष पांडे 40, अनुज तिवारी 66 और आशुतोष सिंह 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. झारखंड के लिए उत्तकर्ष सिंह ने दो लिये है. रविवार को मैच का अंतिम दिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है