Ranji trophy ishan kishan : झारखंड ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी 230 रन पर समेटी
jamshedpur sports news ranji trophy: कीनन स्टेडियम में गुरुवार से रणजी ट्रॉफी का चार दिवसीय मुकाबला शुरू हुआ.
जमशेदपुर. उत्कर्ष सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत झारखंड टीम ने कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन छत्तीसगढ़ की पहली पारी को 230 रन पर समेट दिया. झारखंड के गेंदबाज उत्कर्ष सिंह ने 19.3 ओवर में 50 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिये, जबकि आदित्य सिंह को दो विकेट मिला. छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने दो छक्के एवं नौ चौके की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली. आशुतोष ने 43 रन, संजीत देसाई ने 35 रन और एकनाथ ने 29 रन बनाये. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 11 बना लिये थे. क्रीज पर सूरज (नाबाद 4 रन) और शरणदीप सिंह (नाबाद 7 रन) हैं. इशान किशन ने की कीपिंग, गेंदबाजी में भी आजमाएं हाथ भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में जुटे इशान किशन का खेल देखने के लिए अच्छी संख्या में दर्शक कीनन पहुंचे. वहीं, इशान ने मैच में कीपिंग नहीं की. उन्होंने आउट फील्ड में शानदार फील्डिंग किये. एक कैच भी पकड़ा. इसके अलावा उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी किया. शुक्रवार को इशान किशन बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है