jharkhand ranji season : 2024-25 रणजी सीजन में शहर के शरणदीप व मनीषी ने छोड़ी छाप
Jamshedpur sports news ranji. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लीग राउंड समाप्त हो गया है.
विराट सिंह ने बनाए 400 से अधिक रनजमशेदपुर. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लीग राउंड समाप्त हो गया है. और झारखंड की टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी है. इस सीजन में झारखंड को जमशेदपुर के शरणदीप सिंह भाटिया के रूप में एक शानदार बल्लेबाज मिला. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित किया. शरणदीप सिंह ने पांच मैचों की चार पारियों में 46.33 के औसत से कुल 417 रन बनाकर अपनी अलग छाप छोड़ी. उन्होंने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक जमाया. वहीं, विराट सिंह इस सीजन में झारखंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में कुल 430 रन बनाए. जमशेदपुर के खब्बू बल्लेबाज कुमार सूरज 6 मैचों की 11 पारियों में 32.55 के औसत से 293 रन बनाए. गेंदबाजी में जमशेदपुर युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीषी ने सबों को प्रभावित किया. मनीषी ने 7 मैचों की 11 पारियों में 22 विकेट चटकाए. उनसे अधिक ऑफ स्पिनर उत्कर्ष सिंह रहे. जिन्होंने छह मैचों की नौ पारियों में 24 बल्लेबाजों को आउट किया. यह सीजन लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अनुकूल राय (7 मैचों की 11 पारियों में 14 विकेट) के लिए खास नहीं रहा. उत्कर्ष सिंह ने यह सीजन झारखंड के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 मैचों की नौ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 285 रन बनाये. वहीं, गेंबाजी में जलवा बिखेरते हुए 6 मैचों की नौ पारियों ने 24 बल्लेबाजों को आउट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है