नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म, देर रात तक थाने में बैठाये रखा

ओडिशा की दो नाबालिग बहनों को घुमाने के नाम पर लाकर युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया. बिष्टुपुर स्थित एक भवन में कार से युवक दोनों बहनों को लेकर पहुंचा था. वहां भी उसने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बहनों की सूझबूझ के कारण युवक की मंशा विफल रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 5:39 AM

जमशेदपुर : ओडिशा की दो नाबालिग बहनों को घुमाने के नाम पर लाकर युवक ने उनके साथ दुष्कर्म किया. बिष्टुपुर स्थित एक भवन में कार से युवक दोनों बहनों को लेकर पहुंचा था. वहां भी उसने शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बहनों की सूझबूझ के कारण युवक की मंशा विफल रही. लड़कियों ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की है, इसके बाद मामला सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचा. सीडब्ल्यूसी की टीम दोनों पीड़िता को लेकर शनिवार को बिष्टुपुर थाने पहुंची. बिष्टुपुर पुलिस ने जांच के नाम पर पीड़िता को देर रात तक थाने में बैठाये रखा. प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर घंटों पुलिस उहापोह में रही.

सीडब्यूसी की शिकायत और सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के निर्देश पर आखिरकार मामला दर्ज किया गया. पीड़िता के रिश्तेदार के बयान पर ओडिशा के रायरंगपुर निवासी राजेश शर्मा उर्फ राजू शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राजेश पर आरोप है कि दोनों बहनों के साथ ओडिशा में भी उसने कई स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाया. इसकी जानकारी पुलिस को देने पर पिता की हत्या करने की धमकी दी. इस कारण दोनों बहनें डर गयीं. पुलिस युवतियों को मेडिकल जांच के लिए रविवार को सदर अस्पताल ले गयी, लेकिन जांच नहीं हो सकी. सोमवार को पीड़िताओं का मेडिकल कराया जायेगा.

उधर, सीडब्ल्यूसी ने पुलिस के रुख पर नाराजगी जतायी है. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा तिर्की ने बताया कि बिष्टुपुर पुलिस की कार्यशैली काफी खराब है. पोक्सो एक्ट के मामले में पीड़िता को थाना में घंटो बैठाये रखना गलत है. जांच की प्रक्रिया भी गलत है. सोमवार को एसएसपी से मिलकर वह बिष्टुपुर थाना प्रभारी और अनुसंधानकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगी. इधर, पुलिस की माने तो फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

सोनारी : सात वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास

जमशेदपुर. सोनारी में सात वर्षीय बच्ची के साथ बस्ती के युवक ने कमरे में बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने पर उसकी बड़ी बहन पहुंच गयी और उसे बाहर निकाला. इसके बाद युवक फरार हो गया. इस संबंध में पीड़िता की मां ने भांडू बागती और साहिल बागती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता की मां के अनुसार गत 18 जून को बच्ची घर के पास खेल रही थी.

इसी बीच साहिल बागती ने बच्ची को धक्का देकर उसके कमरे में गिरा दिया. इसी बीच उसके भाई भांडू बागती ने दरवाजा बंद कर दिया और बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया. बच्ची के चिल्लाने पर कुछ दूर पर खेल रही बड़ी बेटी पहुंची और उसने दरवाजा खुलवाया. बच्ची काफी रो रही थी. रोते हुए वह घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. इधर, शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार मिले. पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच भी करायी है.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version