18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्का फिल्म फेस्टिवल में 14 फिल्मों को मिली इंट्री

करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान प्रांगण में रविवार को रास्का का 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

जमशेदपुर.

करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान में रविवार को रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) की ओर से 16वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर बतौर अतिथि जीतराई हांसदा, शंकर हेंब्रम, सागेन हांसदा, आशीष मार्डी, फुलमनी हांसदा, करणा मुर्मू, गणेश हांसदा, नारान हांसदा, सावन मार्डी, बाबूराम सोरेन व संजय किस्कू मौजूद थे. रास्का के निदेशक शंकर हेंब्रम ने कहा कि पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट विगत डेढ़ दशक से संताली सिनेमा को समृद्ध व विकसित बनाने के लिए काम कर रहा है. इसी के तहत हर वर्ष गुरू गोमके की जयंती पर संताली फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. रास्का के प्रयास से संताल समाज की भाषा, संस्कृति व पूर्वजों के धराेहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस वर्ष 8 जून को संताली फिल्म फेस्टिवल का आयोजन बिष्टुपुर स्थित नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ऑडिटोरियम में होगा.

रास्का के निदेशक रवींद्र नाथ मुर्मू ने बताया कि रास्का फिल्म फेस्टिवल के लिए अब तक 14 फिल्मों का नामांकन हो चुका है. इनमें जितकार(दुमका), आलकजड़ी(बांकुड़ा), गलवान बीर(जमशेदपुर), निरमाया(बारीपदा ओडिशा), आदिम बायार(आसनसोल), धोरोम गानाडे (डुमरिया), मोने साकोम, लव लव लव, फुरगाल, होक रेयाअ लड़ाई, हाय रे लॉकडाउन, आतु दिशोम व करिनगी हार बाहा (डुमरिया) शामिल हैं. चयनित फिल्मों को 19 कैटेगरी में पुरस्कार दिया जायेगा.

कब-कब, क्या होगा

प्राथमिक फिल्म स्क्रीनिंग- 26 मई से 31 मई तक

ज्यूरी फिल्म स्क्रीनिंग- 1 जून से 5 जून तक

नामांकन की घोषणा- 6 जून को

फिल्म के निर्मता, निर्देशक व कलाकारों का सेमिनार-7 जून को

सिने अवॉर्ड समारोह -8 जून को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें