Ratan Tata Jayanti: पूर्व वित्त मंत्री समेत कई के साथ रतन टाटा साझा कर चुके हैं जन्मदिन, भारत-चीन युद्ध के कारण अधूरा रहा प्यार
Ratan Tata Jayanti: रतन टाटा अपना जन्मदिन पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत कई लोगों के साथ साझा कर चुके हैं. इसके अलावा धीरूभाई अंबानी जैसे मशहूर उद्योगपति के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट कर चुके हैं.
जमशेदपुर: टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा की जयंती आज मनायी जा रही है. इसी साल 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. इसके बाद वे 1991 से 2012 तक टाटा समूह के चेयरमैन रहे और आखिरी समय तक टाटा समूह की संचालक संस्था टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बने रहे. उनके जन्मदिन पर पूर्व एमडी बी मुत्थुरमण ने कहा है कि वह ऐसे लीडर थे, जिन्होंने कई लीडर पैदा कर दिये. आज उनके जन्मदिन पर हम ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे बहुत लोग जानते हैं. वे ऐसी शख्सित थे जिन्होंने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कई बड़े शख्सियतों के साथ अपना जन्मदिन साझा कर चुके हैं.
पारसी समुदाय के एक कार्यक्रम में रतन टाटा और अरुण जेटली साथ मना चुके हैं जन्मदिन
बात 2015 की है. साइरस एस पूनवाला, रतन टाटा और अरुण जेटली ने पारसी समुदाय के ईरानशाह उदवाड़ा उत्सव कार्यक्रम के दौरान संयुक्त रूप से जन्मदिन का केक काटा था. इसके अलावा वे दिवंगत धीरूभाई अंबानी के साथ साथ पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के साथ भी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर चुके हैं. धीरूभाई अंबानी 20वीं और 21वीं सदी की शुरुआत के सबसे प्रमुख व्यवसायियों में से एक थे.
भारत-चीन युद्ध के कारण प्यार रह गया अधूरा
रतन टाटा की जिंदगी में भी एक महिला की इंट्री हुई थी. जिसे वे अपना दिल दे बैठ थे. लेकिन बदकिस्मती से उनकी शादी नहीं हो सकी. जिसका टीस उन्हें अंतिम समय तक रहा. दरअसल वे अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने वाले थे कि उन्हें भारत लौटना पड़ा. क्योंकि उनकी दादी बेहद बीमार थीं. रतन टाटा को लगा कि उनकी प्रेमिका उनके प्यार में भारत आ जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वर्ष 1962 में भारत-चीन के बीच युद्ध हो गया था, इस वजह से उस महिला के माता पिता ने उन्हें भारत आने की इजाजत नहीं दी और इस तरह उनका प्यार अधूरा रह गया.
Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग के सदर SDO की पत्नी ने तोड़ा दम, पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज