Ration Card News: …तो आपका भी राशन कार्ड हो जाएगा रद्द, पीडीएस डीलर की रिपोर्ट पर कार्रवाई की तैयारी

Ration Card News: पूर्वी सिंहभूम के डीसी के आदेश से शो-कॉज कर लिखित जवाब मांगा जा रहा है. इस पर पीडीएस डीलरों ने चिह्नित 12000 राशन कार्ड को रद्द करने की अनुशंसा की है.

By Mithilesh Jha | August 16, 2024 1:26 PM

Ration Card News: पूर्वी सिंहभूम जिले में छह माह और उससे ज्यादा समय से राशन नहीं उठाने वाले 12,000 लोगों के राशन कार्ड रद्द किये जायेंगे. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से बने ग्रीन राशन कार्ड भी शामिल हैं. रद्द करने के लिए चिह्नित 12000 राशन कार्ड शहरी क्षेत्र के हैं.

इसमें जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र, गोलमुरी सह जुगसलाई क्षेत्र, जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम क्षेत्र शामिल है. सूत्रों के मुताबिक छह माह से राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों का राशन कार्ड को रद्द करने की अनुशंसित रिपोर्ट शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया है.

ऐसे पकड़ में आया मामला

प्रतिदिन पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न के वितरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा कर रही है. जिन पीडीएस डीलरों का वितरण का प्रतिशत कम है. उन्हें पूर्वी सिंहभूम के डीसी के आदेश से शो-कॉज कर लिखित जवाब मांगा जा रहा है. इस पर पीडीएस डीलरों ने चिह्नित 12000 राशन कार्ड को रद्द करने की अनुशंसा की है.

हालांकि यदि कोई वैध कारण के साथ आवेदन करे कि राशन नहीं उठाया है, तो विभागीय पदाधिकारी वैसे आवेदनों की समीक्षा करेंगे और फिर से उनका राशन कार्ड बन जाएगा. हालांकि, यह कदम विभागीय पदाधिकारी जिले में राशन कार्ड के कोटे की रिक्तियों के अनुरूप ही उठा सकेंगे.

कोविड काल में बड़ी संख्या में बने थे राशन कार्ड

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में 12000 वैसे राशन कार्ड हैं, जो कोविड महामारी के समय बने थे. इधर, पिछले छह माह और उससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे थे.

पलायन भी हो सकता है कारण, जांच से स्पष्ट होगी स्थिति

जिले में 6 माह से अधिक समय से राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारियों का मामला जिले से पलायन का भी हो सकता है. ऐसे में इसकी स्थिति स्पष्ट करने के लिए एक-एक कार्डधारी के घर के भौतिक सत्यापन के बाद ही हो सकेगी.

किन लोगों के राशन कार्ड हो जाएंगे रद्द?

6 माह और उससे ज्यादा समय से राशन नहीं उठाने वाले लोगों के राशन कार्ड को रद्द करने की तैयारी झारखंड में चल रही है.

कितने लोगों के राशन कार्ड होंगे रद्द?

पूर्वी सिंहभूम जिले में 12,000 लोगों के राशन कार्ड रद्द किये जायेंगे.

किन-किन कार्डों को किया जाएगा रद्द?

पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें, तो 6 माह और उससे ज्यादा समय से राशन नहीं उठाने वाले लोगों के राशन कार्ड रद्द होंगे. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से बने ग्रीन राशन कार्ड भी शामिल हैं.

किन इलाकों में हुई है राशन कार्डों की जांच?

जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र, गोलमुरी सह जुगसलाई क्षेत्र, जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम क्षेत्र में राशन नहीं उठाने वाले लोगों को चिह्नित किाय गया है.

पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में 95 फीसदी तक राशन का वितरण किया जा रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्र में कई कार्डधारी छह माह और उससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र के कारण जिले के ओवर ऑल वितरण का प्रतिशत कम हो रहा है.

सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम

Jharkhand Trending Video

Also Read

Ration Card News: धनबाद में 2 वर्ष से मंजूर नहीं हो रहे पीला, हरा, लाल राशन कार्ड के नये आवेदन

Ranchi News : मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए पिता या पति का राशन कार्ड भी मान्य होगा

Next Article

Exit mobile version