पूर्वी सिंहभूम : छह माह से ज्यादा समय से राशन नहीं उठाने वालों की बढ़ेगी परेशानी
शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलर की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की तैयारी शुरूजमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में छह माह और उससे ज्यादा समय से राशन नहीं लेनेवाले 12000 लोगों के राशन कार्ड रद्द किये जायेंगे. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से बने ग्रीन राशन कार्ड भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक रद्द करने के लिए चिह्नित किये गये 12000 राशन कार्ड शहरी क्षेत्र के हैं. इसमें जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र, गोलमुरी सह जुगसलाई क्षेत्र, जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम क्षेत्र शामिल है. सूत्रों के मुताबिक छह माह से राशन नहीं लेने वाले कार्डधारियों का राशन कार्ड को रद्द करने की अनुशंसित रिपोर्ट शहरी क्षेत्र के पीडीएस डीलरों ने जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया है.
ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला
प्रतिदिन पीडीएस दुकानों से खाद्यान्न के वितरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा कर रही है. जिन पीडीएस डीलरों का वितरण का प्रतिशत कम है. उन्हें डीसी के आदेश से शो-कॉज कर लिखित जवाब लिया जा रहा है. इस पर पीडीएस डीलरों ने चिह्नित 12000 राशन कार्ड को रद्द करने की अनुशंसा की है. हालांकि यदि कोई वैध कारण के साथ आवेदन करेंगे कि राशन नहीं उठाया है, तो विभागीय पदाधिकारी वैसे आवेदन की समीक्षा कर पुन: उनका राशन कार्ड बनवा सकेंगे. हालांकि यह कदम विभागीय पदाधिकारी जिले में राशन कार्ड के कोटे की रिक्तियों के अनुरूप ही उठा सकेंगे.कोविड काल में बड़ी संख्या में बने थे राशन कार्ड
जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में 12000 वैसे राशन कार्ड है, जो कोविड महामारी के समय बने थे. इधर, पिछले छह माह व उससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे थे.पलायन भी हो सकता है, इसकी जांच से स्थिति स्पष्ट होगी
सूत्रों के मुताबिक जिले में छह माह से अधिक समय से राशन नहीं उठाने वाले कार्डधारियों का मामला जिले से पयालयन का भी हो सकता है. लेकिन इसकी स्थिति स्पष्ट एक-एक कार्डधारी के घर के भौतिक सत्यापन के बाद ही हो सकेगी.कहां के हैं राशन कार्ड
जमशेदपुर अक्षेस. गोलमुरी सह जुगसलाई.जुगसलाई नगर परिषदमानगो नगर निगम.
वर्जन::::::::::::
पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में 95 फीसदी तक राशन का वितरण किया जा रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्र में कई कार्डधारी छह माह और उससे ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र के कारण जिले के ओवर ऑल वितरण का प्रतिशत कम हो रहा है.
सलमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
डिपार्टमेंटल चीफ व एरिया मैनेजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्जगोलमुरी : सीनियर सुपरवाइजर ओमप्रकाश साहू का आत्महत्या मामलामृतक ओमप्रकाश के बेटे के बयान पर गोलमुरी थाना में हुआ केस दर्जवरीय संवाददाता,जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित अपने कार्यालय में टाटा स्टील यूआइएसएल के सीनियर सुपरवाइजर ओमप्रकाश साहू (56) वर्ष के आत्महत्या करने के मामले में गोलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया है. ओम प्रकाश साहू के बेटे पुष्पेंद्र कुमार के बयान पर टाटा स्टील यूआइएसएल के पब्लिक हेल्थ के डिपार्टमेंटल चीफ आलोक कुमार और एरिया मैनेजर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और पदाधिकारियों के द्वारा दबाव बनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गोलमुरी पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद गोलमुरी पुलिस ने भी जांच काफी तेज कर दी है. गोलमुरी पुलिस ने बताया कि वर्क लोड होने के कारण आत्महत्या करने का मामला प्रारंभिक जांच में सामने आया है. पुलिस ने बताया कि विभाग के उस पद के सभी कर्मचारियों के वर्क लोड की जांच की जायेगी. इससे यह पता चल पायेगा कि मृतक के पास अन्य लोगों से कितना ज्यादा वर्क लोड था. पुष्पेंद्र ने आवेदन में यह भी लिखा है कि उनके पिता ने वर्क लोड को लेकर विभाग से भी बात की थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
गौरतलब है कि बुधवार को गोलमुरी थाना क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील यूआइएसएल के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के कार्यालय में ओमप्रकाश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनके पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था. जिसमें लिखा था कि वह अत्यधिक काम के बोझ के कारण आत्महत्या कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है