:: नरगा ,काशीडीह और बाहाडीह के ग्रामीणों को कई महीने से नहीं मिला है राशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार ने बेलाजुड़ी के जन वितरण प्रणाली के डीलर जगदीश मुर्मू के खिलाफ सरकारी 447.70 क्विंटल चावल व गेहूं के गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एमजीएम थाना अंतर्गत नरगा, काशीडीह और बाहाडीह पिछले कई महीने से ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली द्वारा तीन माह चावल व गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की थी. मामला तूल पकड़ने पर स्थानीय लोगों ने अनाज नहीं तो वोट नही देने की बात करते हुए लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर जगदीश मुर्मू द्वारा ग्रामीणों के वितरण के लिये विभाग से दिया गया राशन का गबन कर लिया गया है. जिसके बाद जगदीश मुर्मू का विभाग द्वारा लाइसेंस रद्द कर दिया गया. वही, जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा एमजीएम थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. अनाज के बोरियों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है