22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 1445 पीडीएस डीलरों को मिला दस माह का बकाया कमीशन

1445 PDS dealers in the district got the outstanding ten months commission

औसतन एक डीलर को मिले 50-90 हजार रुपये

यह भी जानें

-कोविड काल में डीलरों ने मुफ्त राशन बांटा था, लेकिन कमीशन राशि नहीं मिली थी, राज्य सरकार ने दिया फंड

-सिदगोड़ा के सर्वाधिक राशन कार्डधारी वाले पीडीएस डीलर को दो लाख रुपये से ज्यादा कमीशन मिले

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 1445 पीडीएस डीलरों को दस माह का बकाया कमीशन मिल गया है. औसतन डीलरों को 50 से 90 हजार रुपये मिले हैं. इनमें सर्वाधिक कार्डवाले सिदगोड़ा के पीडीएस डीलर को दो लाख रुपये से ज्यादा कमीशन मिले हैं. झारखंड सरकार ने पीडीएस डीलरों के कमीशन, डीएसडी व राज्य खाद्य निगम के विभिन्न मदों में खर्च हुई राशि के भुगतान के लिए 6.30 करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया. इसके बाद जिला आपूर्ति कार्यालय ने सभी पीडीएस डीलरों के बैंक खातों में दस माह (नवंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 और मार्च 2022 से दिसंबर 2022) की कमीशन राशि भेजी. उल्लेखनीय है कि कोविड काल में डीलरों ने कार्डधारियों को मुफ्त राशन बांटा था, लेकिन उनका कमीशन बकाया था. राज्य सरकार ने पीडीएस डीलरों के विभाग से जुड़े परिवहन अभिकर्ता व अन्य को भुगतान के लिए फंड उपलब्ध कराया है.

वर्जन

—–

राज्य सरकार ने पीडीएस डीलरों की मांग पूरा की, कोविड काल में किये जा काम का कमीशन मिला है. यह पीडीएस डीलरों के आंदोलन व एकता की जीत है.- प्रमोद गुप्ता, महासचिव, फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूमपीडीएस डीलरों के कमीशन, डीएसडी मद में सभी लंबित बिल भुगतान बैंक खाता में किया गया है. वहीं बकाया भुगतान के बाद बची हुई थोड़ी राशि को सरेंडर भी किया गया है. -स

लमान जफर खिजरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूमB

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें