पीडीएस डीलर : गुड़ाबांदा प्रखंड की पुरानी कमेटी भंग, नयी कमेटी गठित
PDS Dealer: Old committee of Guda bandha block dissolved new committee formed.
मानिक नायक संयोजक, सुभाष चंद्र उपाध्याय को अध्यक्ष, पप्पू श्याम को महासचिव समेत अन्य पदों पर सर्व सम्मति से पदाधिकारी मनोनीत हुए
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बुधवार को पूर्वी सिंहभूम फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने गुड़ाबांदा प्रखंड की बैठक की. घंटों चली बैठक में संघ पदाधिकारी के समक्ष प्रखंड की पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें संयोजक के रूप में मानिक नायक, सह संयोजक जयंत कुमार महतो, अध्यक्ष पद पर सुभाष चंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष विजय महाली, कोषाध्यक्ष के पद पर सालखन हांसदा, महासचिव के पद पर पप्पू श्यामल, सचिव अमर पंडा, महिला समिति अध्यक्ष हीरा माहाली व सचिव रेखा मंडल का मनोनयन सर्व सम्मति से किया गया. साथ ही 11 कार्यकारिणी का गठन बैठक में सर्व सम्मति से किया गया. बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, नरेंद्र कुमार तिवारी व जितेंद्र कुमार मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता सुभाष चंद्र उपाध्याय ने की, जबकि संचालन पप्पू कुमार श्याम के द्वारा किया गया.