Loading election data...

मजदूरों के हित में इंटक आंदोलन के लिए तैयार : राकेश्वर पांडेय

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) मजदूरों के हित में आंदोलन के लिए तैयार है. उक्त बातें हजारीबाग टाउन हॉल में रविवार को इंटक की बैठक को संबोधित करते झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:18 PM

अनुज सिंह, शशांक सिंह, अर्जुन राम के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने ली सदस्यता

जमशेदपुर :

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) मजदूरों के हित में आंदोलन के लिए तैयार है. उक्त बातें हजारीबाग टाउन हॉल में रविवार को इंटक की बैठक को संबोधित करते झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में कोल मजदूरों, इंडस्ट्रियल एरिया के मजदूरों की जो समस्या है. उसको जल्द ही देश के पटल पर लाने का काम करेंगे और एक बड़े आंदोलन की तैयारी होगी. कोयला कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बातचीत करके समस्या का हल निकालें. अन्यथा मजदूरों के हक में जोरदार आंदोलन किया जायेगा. महिला नेत्री मीरा तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की स्थापना 1947 में हुई है. लगभग 3.30 करोड़ सदस्य हैं. देश ही नहीं विदेश में भी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का परचम लहरा रहा है. पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव ने कहा कि इंटक का कार्यक्रम हजारीबाग में होना कहीं ना कहीं अपने आप में इस बात का परिचायक है कि आने वाले समय में मजदूरों की हितों की लड़ाई यहां पर पुरजोर तरीके से होगी. जमशेदपुर से कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा, इंटक कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव सहित कई नेतागण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version