जमशेदपुर में जीएसटी कलेक्शन में टूटेगा रिकॉर्ड, 8000 करोड़ रुपये तक हो सकती है वसूली
जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड हर साल टूटता जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में जहां जमशेदपुर (पूरे कोल्हान) में 7163.35 करोड़ रुपये जीएसटी का कलेक्शन हुआ था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 7690.38 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है.
2022-2023 में पूरे कोल्हान में 7163.35 करोड़ रुपये जीएसटी का हुआ था कलेक्शन
जमशेदपुर :
जीएसटी कलेक्शन का रिकॉर्ड हर साल टूटता जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में जहां जमशेदपुर (पूरे कोल्हान) में 7163.35 करोड़ रुपये जीएसटी का कलेक्शन हुआ था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 7690.38 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. अब इससे भी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन की कोशिश शुरू की गयी है. इसकी जानकारी सीजीएसटी के आयुक्त बिनोद कुमार गुप्ता ने दी.श्री गुप्ता ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि अभी तक टारगेट तो नहीं आया है, लेकिन करीब 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी जरूर होगी. इसको लेकर हम लोग प्रयास कर रहे हैं. सबसे ज्यादा जरूरी है कि किसी तरह के कानूनी पचड़ा में पड़े बगैर टैक्स का बेहतर कलेक्शन करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन को लेकर लोगों में खुद से जागरुकता आयी है. खास तौर पर जमशेदपुर में तो टैक्स कलेक्शन को लेकर कोई विवाद ही नहीं है. ऐसे में यहां टैक्स की वसूली आसानी से संभव हो सकती है. हमारी कोशिश है कि बिना किसी कानूनी पचड़ा या लिटिगेशन के ही इसकी वसूली सुनिश्चित की जाये. इसके लिए राज्य के जीएसटी विभाग की ओर से बेहतर कदम उठाये गये हैं. अब ऑन स्पॉट चीजों का निबटारा किया जाये, इसके लिए कोशिशें की जा रही है. राज्य सरकार के साथ काफी बेहतर समन्वय के साथ काम हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है