Tata Steel में निकली जूनियर इंजीनियर्स की बहाली, ऐसे करें आवेदन
टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर्स ट्रेनी की वैकेंसी निकाली है. टाटा कंपनी के कर्मचारी, पूर्व कर्मचारी के बच्चे और कर्मचारी वार्ड पुत्र / पुत्री / दामाद आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक कर सकते हैं. 19 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी.
Jharkhand Jobs: टाटा स्टील लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेइटी) -2023 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. टाटा स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों, पूर्व कर्मचारियों के बच्चों के लिए और कर्मचारी वार्ड पुत्र / पुत्री / दामाद (यदि कर्मचारी का कोई पुत्र नहीं है) आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनकी प्रशिक्षण अवधि के दौरान 15,047/- प्रति माह मिलेगा. केवल प्रशिक्षण की अवधि के दौरान बाहरी उम्मीदवारों को भोजन के साथ मुफ्त छात्रावास प्रदान किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी तक कर सकते हैं. 10 फरवरी को एडमिट कार्ड मिलेगा. 19 फरवरी को लिखित परीक्षा होगी.
किसी भी समूह में होगी बहाली
प्रशिक्षण में सफल चयनित उम्मीदवारों को टाटा स्टील लिमिटेड या इसके किसी भी समूह के किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है. एआइसीटीइ, यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेट्रोलॉजी, सिरेमिक, केमिकल, सिविल इंजीनियरिंग में 3- या 4 साल का पूर्णकालिक डिग्री, डिप्लोमा करन वाले और आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, जमशेदपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स, मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा या जेएन टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोपालपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स, मेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा करने वाले आवेदन कर सकते है. वैसे अभ्यर्थी जिनका जुलाई 2023 तक डिग्री/डिप्लोमा फाइनल होना है. वे भी आवेदन कर सकते है, लेकिन चयनित उम्मीदवारों को 31 अगस्त 2023 तक डिग्री, डिप्लोमा पूरा करने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. उन चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण जो अपने डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रम में असफल होते हैं या 31 अगस्त 2023 तक पास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हैं, उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया जायेगा.
योग्यता
डिप्लोमा/डिग्री पूरा करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% कुल अंक होने चाहिए. अंतिम वर्ष में उन लोगों को अंतिम सेमेस्टर तक न्यूनतम 50 प्रतिशत कुल अंक प्राप्त होना चाहिये.
उम्र
एक जनवरी, 1993 और और जनवरी 2006 के बीच जन्म होना चाहिए .
प्रशिक्षण की अवधि : 12 माह
न्यूनतम शारीरिक योग्यता
ऊंचाई: 152 सेमी, (लड़कियों के लिए 142 सेमी.) छाती का फुलाव 5 सेमी, वजन 45 किग्रा. (लड़कियों के लिए 40 किग्रा.), चश्मे के साथ दोनों आंखों की दृष्टि 6/6, पवार प्लस के साथ 4.0 अधिकतम.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी टाटा स्टील के आधिकारिक वेबसाइट https://www.tatasteel.com/careers पर जाकर Apply for jobs / internship पर क्लिक कर सकते हैं. यहां आपको रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा. इसे सही तरीके भर दें. अभ्यर्थियों को परेशानी न हो, इसके लिए हेल्पडेस्क से भी मदद ली जा सकती है. इसके लिए फोन नंबर 022-61306241 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, ई-मेल snti.recruit@tatasteel.com पर मेल कर अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.