18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : टाटा स्टील में निकली ट्रेनी इंजीनियर की बहाली, इस तारीख तक करें आवेदन

टाटा स्टील में ट्रेनी इंजीनियर्स की बहाली निकाली गयी है. चयनित उम्मीदवारों को इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर एक साल के लिए बहाल किया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को तीन साल के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पद पर बहाल किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 11 जून, 2023 तक आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

Tata Steel Jobs: टाटा स्टील (Tata Steel) में एस्पायरिंग इंजीनियर्स प्रोग्राम (Aspiring Engineers Program-AEP) के तहत ट्रेनी इंजीनियरों की बहाली निकाली गयी है. चयनित उम्मीदवारों को इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर एक वर्ष के लिए बहाल किया जायेगा. ट्रेनिंग के दौरान अगर प्रदर्शन बेहतर रहा, तो तीन साल के लिए असिस्टेंट मैनेजर (आईएल 6) के तौर पर फिक्स टर्म इंप्लायमेंट में बहाल किया जायेगा. आवेदक को सिविल एवं स्ट्रक्चरल, सेरामिक्स, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्टूमेंटेशन, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इनवायरमेंट इंजीनयिरिंग, मेटलर्जी, मिनरल, माइनिंग, बेनिफिसिएशन इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैकाट्रानिक्स, जीयो इनफार्मेशन बीई, टीके, बीएससी इंजीनियरिंग का फाइनल इयर का स्टूडेंट होना चाहिए. इसके अलावा एमटेक या एमएससी जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, रिमोट सेंसिंग और जीआइएस करने वाले का भी चयन किया जायेगा.

ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

आवेदन करने वाले के पास तीन साल का डिप्लोमा या दो साल की इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए. बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग के फाइनल इयर का स्टूडेंट होना चाहिए. झारखंड और ओडिशा के डोमेसाइल वालों को ही प्राथमिकता दी जायेगी. एआईसीटीई या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों का ही चयन किया जायेगा. सामान्य उम्मीदवार को कम से कम सीजीपीए 6.5 या 65 फीसदी अंक हासिल हुआ होना चाहिए. ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी, एससी-एसटी आवेदक को कम से कम 6.0 सीजीपीए या 60 फीसदी अंक हासिल होना चाहिए. आवेदक की उम्र एक जून, 2023 तक 30 साल और और ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, एससी और एसटी उम्मीदवार की उम्र सीमा 32 साल एक जून, 2023 तक होनी चाहिए.

Also Read: झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा स्टील में निकला अप्रेंटिस ट्रेनिंग का आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

11 जून तक कर सकेंगे आवेदन

इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर चयनित होने के बाद 30 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा. इंजीनियर ट्रेनी को मेडिक्लेम की सुविधा मिलेगी. यह 2.50 लाख रुपये सालाना होगा और ओपीडी का खर्च छह हजार रुपये दिया जायेगा. ट्रेनिंग के बाद अगर अंतिम चयन होता है, तो उनको सालाना सात लाख रुपये के सीटीसी पर बहाली होगी. चयनित उम्मीदवारों की कहीं भी पोस्टिंग की जा सकती है. दस्तावेजों की जांच के बाद ही बहाली होगी. किसी भी स्तर पर अगर कोई आवेदक चयनित होने के बाद अयोग्य पाया जाता है तो उसको तत्काल हटाया जा सकता है. टाटा स्टील के कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकते हैं. आवेदक 11 जून, 2023 तक अपना आवेदन ऑनलाइन दे सकेंगे. चयन के लिए टेक्निकल टेस्ट और लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद वर्चुअल तरीके से इंटरव्यू होगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें