क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, जमशेदपुर ने प्रभार संभाला, नये डीएफओ अगले सप्ताह संभालेंगे
वन एवं वन्यजीवों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, जमशेदपुर (आरसीसीएफ जमशेदपुर) के तौर पर स्मिथा पंकज ने पदभार संभाल लिया. रवि रंजन की जगह वे लेंगी. स्मिता पंकज का यहां पदभार संभालने के दौरान दलमा के डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार, डीएफओ ममता प्रियदर्शी समेत अन्य मातहत पदाधिकारी थीं. इस दौरान सारे कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. स्मिथा पंकज ने कहा कि वन एवं वन्यजीवों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता होगी. किस तरह वन्यजीवनों की सुरक्षा करना है, इसके लिए अधिकारियों के साथ रणनीति बनायेंगे, जबकि आम जनता को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. स्मिथा पंकज दलमा के डीएफओ के तौर पर करीब तीन माह तक काम कर चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है