jamshedpur news : 250 बी स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जैट का 30 तक होगा रजिस्ट्रेशन

एक्सएलआरआइ समेत देश के 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) पांच जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:41 AM
an image

इस बार 34 नये शहरों में बनाया गया परीक्षा केंद्र फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर एक्सएलआरआइ समेत देश के 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) पांच जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जैट में शामिल होने के लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. 20 दिसंबर से एडमिट कार्ड को डाउनलोड भी किया जा सकेगा. इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जैट के स्कोर के जरिये एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के अलावा चेन्नई के लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आइएमटी गाजियाबाद, जीआइएम गोवा, श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, टीएएमपीआइ मणिपाल, एक्सआइएमबी भुवनेश्वर, दिल्ली के फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट समेत अन्य करीब 250 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन हो सकता है. इस परीक्षा में कोई भी ग्रेजुएट शामिल हो सकता है. गौरतलब है कि यह एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जो यह एमबीए /पीजीडीएम प्रवेश के लिए सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है.अगर कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डीम्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, और उनका रिजल्ट 10 जून 2025 तक जारी हो जायेगा तो वह भी इसमें शामिल हो सकेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अब तक करीब एक लाख से अधिक आवेदकों ने फॉर्म भर दिया है. आवेदकों की संख्या में आयी बढ़ोतरी की वजह से उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इस वजह से 34 नये शहरों में इस बार परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. जिसमें अजमेर, अलीगढ़, अनंतपुर, आरा, बालासोर, भागलपुर, दरभंगा, हजारीबाग, जोधपुर, हिसार, कल्याणी, मुजफ्फरपुर, सेलम, शिमला, उज्जैन, वेल्लोर, सीकर समेत कई अन्य शहर शामिल हैं. परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं परीक्षा के पैटर्न में फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगा. प्रश्नों की संख्या साल दर साल बदलती रहती है. प्रत्येक खंड में लगभग 22-30 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान सहित प्रश्नों की कुल संख्या 100-105 से अधिक नहीं होगी. कट ऑफ में जीके व निबंध लेखन के स्कोर को शामिल नहीं किया जायेगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को जीडी-पीआइ में शामिल होने के लिए कॉल किया जायेगा. परीक्षा में प्रश्न दो पार्ट में पूछे जायेंगे. पार्ट वन में वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रिजनिंग, डिसिजन मेकिंग, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व डाटा इंटरप्रेटेशन जबकि पार्ट टू में जेनरल नॉलेज व अनालिटिकल निबंध लेखन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version