समर कैंप की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, दूसरे राज्य से भी अभिभावक पहुंच रहें है शहर
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 11 मई से शुरू होगा. इसके लिए बच्चों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 11 मई से शुरू होगा. इसके लिए बच्चों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. जमशेदपुर के अलावा झारखंड के अन्य जिले, बिहार व बंगाल से कई अभिभावक इस समर कैंप में हिस्सा लेने के लिए अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. इस समर कैंप में बच्चों को 21 अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग दी जायेगी. क्रिकेट व स्वीमिंग में सबसे अधिक बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. टाटा स्टील खेल विभाग के चीफ मुकुल चौधरी ने बताया कि गर्मियों के दिनों में समर कैंप का उद्देश्य टैलेंट को सर्च करना है. इस दौरान बच्चे स्कूलों की पढ़ाई से फ्री होते हैं और उनकी प्रतिभा के एक्सपोजर का मौका मिलता है. समर कैंप के जरिये चुने गये अच्छी प्रतिभाओं को तराश कर बेहतर खिलाड़ी बनाया जा सकता है. दस मई को नवल टाटा हाकी एकेडमी में कैंप का उद्धाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी करेंगे. मुकुल चौधरी ने बताया कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के साथ बच्चों को छुट्टियों में रचनात्मक रूप से शामिल करने का यह सबसे अच्छा तरीका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है